Page

Pages

शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024

धर्मराज चित्रगुप्त प्राकट्य दिवस पर 101 दीपो से की गई महाआरती

जौनपुर ,धर्मराज चित्रगुप्त के प्राकट्य दिवस धर्मराज दशमी ,चैत्र शुक्ल गुरुवार को जिला अध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव हैप्पी के आवास पर आयोजित किया गया।

सांयकाल हुये इस आयोजन में चित्रगुप्त जी के विग्रह का फूलों से श्रंगार किया गया तथा 101 दीपकों से सामूहिक आरती की गयी। इस अवसर पर भजन संध्या एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रखा गया।

यह आयोजन  कायस्थ महासभा एवं राष्ट्रीय कायस्थ महापरिषद जौनपुर की स्थानीय ईकाईयों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया .

समारोह में उपस्थित भक्त गणों को अपने धार्मिक संबोधन में  कायस्थ महापरिषद जौनपुर के जिला अध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव हैप्पी' ने भगवान श्री चित्रगुप्त जी के अवतरण एवं ब्रह्मा जी के सृष्टि संचालन में उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला तथा विश्व न्याय,विश्व धर्म, विश्व ज्ञान तथा विश्व कर्म पर समय समय पर देवताओं एवं मनुष्यों को दिये गये ज्ञान के बारे में बताया। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिला अध्यक्ष नीलमणि श्रीवास्तव जी ने कहा कि हमारे समाज के कायस्थ बंधु अपना कोई भी मांगलिक कार्यक्रम हो अपने आराध्य देव भगवान श्री चित्रगुप्त जी की पूजा करके ही प्रारंभ करना चाहिए,

अन्य  वक्ताओं में महापरिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव कायस्थ वंश इंटरनेशनल के जिला अध्यक्ष मयंक नारायण ने कहा कि श्री चित्रगुप्त जी के प्रकट उत्सव के बारे में कई मत है कार्यक्रम के संयोजक आशीष श्रीवास्तव महापरिषद के जिला महासचिव शरद चंद्र श्रीवास्तव संरक्षक हरिश्चंद्र श्रीवास्तव अभय कुमार श्रीवास्तव डॉ विजय श्रीवास्तव , महापरिषद के मिडिया प्रभारी अखिलेश श्रीवास्तव,प्रभात कुमार श्रीवास्तव रविंद्र श्रीवास्तव ,नीरज श्रीवास्तव जेपी, अमित श्रीवास्तव, प्रसू श्रीवास्तव विवेक श्रीवास्तव ,निर्मला श्रीवास्तव, मीनू श्रीवास्तव ,कल्पना श्रीवास्तव ,रश्मि श्रीवास्तव अमिता आदि थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें