ईमानदार,त्यागी एवं शिक्षा के लिए समर्पित थे स्व.धर्मराज सिंह

 संस्थापक प्रबंधक स्व.धर्मराज सिंह की स्मृति में कार्यक्रम आयोजित

जौनपुर। सल्तनत बहादुर महाविद्यालय बदलापुर  के संस्थापक प्रबंधक स्व.ठा.धर्मराज सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्रबंधक श्याम सिंह ने उन्हें याद करते हुए कहा कि इस क्षेत्र के लिए वे देव तुल्य थे। ईमानदार,त्यागी एवं शिक्षा के लिए समर्पित थे।

 प्राचार्य प्रो.सुनील प्रताप सिंह ने प्रबंधक स्व.धर्मराज सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि गाजीपुर से आकर उन्होंने बदलापुर की धरती के शहीद सल्तनत बहादुर के नाम को अमर कर दिया। सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज के प्रबंधक ओमप्रकाश सिंह, भाजपा नेता मिथिलेश सिंह, से.नि. शिक्षक सत्यदेव सिंह, प्रमोद नारायण शुक्ला सहित पूर्व प्राचार्य प्रो.ब्रजेन्द्र सिंह एवं प्रो.अखण्ड प्रताप सिंह ने उनसे जुड़ी स्मृतियों को साझा किया। 

कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रो.धीरेंद्र कुमार पटेल ने कहा कि स्व.ठा.धर्मराज सिंह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। इस दौरान प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष शिवशंकर सिंह ओम, शिवबहादुर सिंह नेता,अशोक कुमार सिंह, रविंद्र प्रताप सिंह, अशोक सिंह सराय त्रिलोकी, रणबहादुर सिंह, उदयराज सिंह एडवोकेट, हवलदार सिंह, बेचन सिंह, संजय सिंह, सुरेंद्र सिंह मौजूद रहे। महाविद्यालय के प्रो.विमलेश पाण्डेय, उमेश सिंह, डॉ.ओ.पी.दुबे, डॉ.कर्मचन्द यादव, डॉ.विनय दुर्गेश, डॉ.बृजेश मिश्र, डॉ.रोहित सिंह, डॉ.संतोष सिंह, राजुल सिंह, राघवेंद्र सिंह, कार्यालय अधीक्षक सुनील सिंह, लेखाकार ऋतुपर्ण सिंह सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 2435794115533490723

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item