कलम के पुराधा थे स्व राजेंद्र सोनी : गिरीश चंद्र यादव

 केडी इंटर कॉलेज में संस्थापक व पत्रकार की मनाई गई पुण्यतिथि 

यूसुफ खान

खेतासराय(जौनपुर) वरिष्ठ पत्रकार व केडी इंटर कॉलेज के संस्थापक स्व राजेंद्र सोनी की चौथी पुण्यतिथि कालेज परिसर में शनिवार को मनाई गई । इस मौक़े पर लोगों ने उन्हें याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । वक्ताओं ने कहा कि नगर में  शिक्षा की अलख जगाने में उनका महत्वपूर्ण स्थान रहा । अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार डॉ कुँवर यशवंत सिंह ने किया । 


बतौर मुख्यातिथि सम्बोधित करते हुए यूपी सरकार के खेल कूद एवं कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि कई दशक तक स्व सोनी ने कलम के पुराधा रहे । उन्होंने लेखन के क्षेत्र के साथ ही इस नगर में शिक्षा की अलख जगाने में उनका प्रमुख योगदान रहा है । 

श्री यादव ने कहा कि अब उनके रिक्त स्थान को उनके बेटे नीरज सोनी उनकी मुहिम को आगे बढ़ा रहे है । 

आदर्श भारतीय महाविद्यालय के प्रबंधक अनिल उपाध्याय ने कहा कि उन्होंने कड़ी मेहनत कर शिक्षा की नींव डालकर अमर हो गए है । 

पत्रकार यूसुफ खान ने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में जनपद में अलग पहचान रही है । उनके क़लम का लोहा प्रशासन भी समय समय पर मानता रहा । 

माध्यमिक शिक्षा संघ के मण्डल अध्यक्ष सुधाकर सिंह व जिलाध्यक्ष प्रमोद सिंह ने कहा कि  समाज मे बेहतर कार्य करने वाले को ही याद रखता है । स्व सोनी हमेशा लोगों के स्मृति में रहेंगे । 

इस से पूर्व स्कूल के प्रधानाचार्या नीतू सेठ ने विधि विधान से हवन पूजन कर श्रद्धांजलि दी । 

इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रमुख प्रतिनिधि अजय सिंह, धर्मेंद्र मिश्रा, जगदम्बा पांडेय, धर्मरक्षक मनीष गुप्ता, मोनू गुप्ता, पत्रकार अजीम सिद्दीकी, भानु प्रताप सिंह, सुरेश प्रजापति समेत अन्य लोग शामिल रहे । 

अंत मे प्रबंधक नीरज सोनी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया ।

Related

JAUNPUR 2455158011467614026

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item