4 सौ भारी एवं 2 सौ हल्के वाहन लगाये गयेः एआरटीओ
https://www.shirazehind.com/2015/11/4-2.html?m=0
जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी के निर्देशानुसार सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2015 के द्वितीय चरण के लिये 400 भारी वाहन व 200 हल्के वाहन लगाये गये हैं। उन्होंने सभी वाहन चालकों को निर्देशित किया कि द्वितीय चरण का चुनाव सम्पन्न कराने के उपरान्त वाहन तृतीय चरण निर्वाचन हेतु लाग बुक पर उल्लिखित ब्लाकों पर ले जाकर पंक्तिबद्ध रूप में खड़ा करेंगे। ऐसा न करने पर स्वामी/चालकों के विरूद्ध चुनाव आयोग के सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी।

