जौनपुर। सल्तनत बहादुर पीजी कालेज बदलापुर में यूजीसी के पाठ्यक्रमों के अनुसार बीएड के छात्राध्यापकों के लिये आयोजित पांच दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया। समापन सत्र में संस्थान के प्राचार्य डा. एसपी सिंह ने बताया कि छात्राध्यापकों के लिये आयोजित योग शिविर का मुख्य उद्देश्य अपनी प्राचीनतम विद्या योग को बचपन से बच्चों को बताकर एक स्वस्थ व खुशहाल राष्ट्र का निर्माण किया जा सके। योग के क्रियात्मक व सैद्धांतिक अभ्यासों को पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी अचल हरिमूर्ति व जिला योग प्रचारक सभाराज योगी द्वारा विभिन्न प्रकार के आसनों, प्राणायामों और ध्यान की विशेष प्रक्रियाओं को बताकर किया गया। इस अवसर पर प्रबंधक विनोद सिंह, डा. आरपी सिंह, डा. महेन्द्र सिंह, डा. अमिताभ सिंह, डा. हरिकेश सिंह, डा अमिताभ सिंह सहित विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक मौजूद रहे।