श्री संकट मोचन संगठन ने गोपी घाट पर किया श्रमदान
https://www.shirazehind.com/2015/11/blog-post_124.html?m=0
जौनपुर। नगर के नखास स्थित गोपी घाट (निकट शाही पुल) पर श्री संकट मोचन संगठन द्वारा दर्शनार्थियों के लिये अच्छी व्यवस्था की गयी थी। संगठन द्वारा पूरे घाट की समुचित सफाई के साथ ही रात के अंधेरे के लिये प्रकाश व बिजली कटौती पर जनरेटर की व्यवस्था की गयी थी। इस दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से सुशील वर्मा एडवोकेट व राघवेन्द्र जायसवाल द्वारा पूरे पूजन स्थल का संचालन किया जा रहा था जहां बजने वाले भक्ति गीतों से पूरा माहौल भक्तिमय था। नदी में कोई अप्रिय वारदात न हो, इससे बचने के लिये कार्यकर्ताओं द्वारा बांस, बल्ली, रस्सी आदि के सहारे नदी में बैरिकेटिंग की गयी थी। दूसरी ओर शिविर लगाकर दर्शनार्थियों की जरूरत व समस्याओं का निराकरण किया जा रहा था। संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा गले में पहचान पत्र लटकाकर चक्रमण किया जाना चर्चा का विषय बना रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में रविन्द्र निषाद, सूरज निषाद, डा. कमलेश, पूर्व सभासद लक्ष्मण बेनवंशी, नानक कुमार, वैभव कसौधन, राजू निषाद, विकास निषाद, बलराम निषाद, धर्मेन्द्र निषाद, सूरज पण्डा, भोला यादव, राकेश निषाद, मुकेश श्रीवास्तव, अखिलेश विश्वकर्मा के अलावा अन्य लोगों का सहयोग सराहनीय रहा।