मुलायम सिंह के जन्मदिन पर सपाईयों ने केक काटकर मनाया जश्न
https://www.shirazehind.com/2015/11/blog-post_177.html?m=0
खेतासराय (जौनपुर)।सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के 76 वें
जन्मदिवस पर सपाईयों ने केक काटकर जश्न मनाया।और नेता जी के लम्बी उम्र की
कामना की।खेतासराय में सपा के जिलापंचायत सदस्य हरेन्द्र यादव, सदर विधान
सभा के छात्र सभा अध्यक्ष सतीश यादव " पिन्कू" ने मुलायम सिंह के जन्मदिन
पर केक काटा।इस दौरान गुड्डू यादव,कपिलदेव यादव,रोहित यादव,हिमांशु गुप्ता
,अखिलेश, ,अनिल सोनकर,अरविन्द यादव विमल आदि उपस्थित रहे.
मुॅगराबादशाहपुर के आइ डी मंमोरियल स्कूल में सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव का 76 वाॅ जन्म दिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया पूर्व विधायक ज्वाला प्रसाद यादव के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने केक काटा तथा उनके चित्र पर पुष्प् अर्पित करके उन्हे दीर्धायु होने की मंगल कामर्नाए व्यक्त किया एक दूसरे का मुॅह मीठा किया तथा पटाखा फोड का खुशी का इजहार किया इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में सपा मुखिया के व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा हुई पूर्व विधायक ज्वाला प्रसाद यादव ने नेता जी के दीर्धायु होने की मंगल कामना व्यक्त करते हुए कहा िकवे गरीबों के मशीहा है उन्होने हमेशा बेजुवानो की आवाज बनकर समाज को एक सूत्र में बाॅधने का काम किया मुख्य रूप् से रामलाल पाल परवेज लम्बू अनिल यादव जयप्रकाश दूबे भोलाराम सरोज राहुल यादव ओम प्रकाश टैगोर पंचम पटेल लाल चन्द्र यादव आदि थे
मुॅगराबादशाहपुर के आइ डी मंमोरियल स्कूल में सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव का 76 वाॅ जन्म दिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया पूर्व विधायक ज्वाला प्रसाद यादव के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने केक काटा तथा उनके चित्र पर पुष्प् अर्पित करके उन्हे दीर्धायु होने की मंगल कामर्नाए व्यक्त किया एक दूसरे का मुॅह मीठा किया तथा पटाखा फोड का खुशी का इजहार किया इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी में सपा मुखिया के व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा हुई पूर्व विधायक ज्वाला प्रसाद यादव ने नेता जी के दीर्धायु होने की मंगल कामना व्यक्त करते हुए कहा िकवे गरीबों के मशीहा है उन्होने हमेशा बेजुवानो की आवाज बनकर समाज को एक सूत्र में बाॅधने का काम किया मुख्य रूप् से रामलाल पाल परवेज लम्बू अनिल यादव जयप्रकाश दूबे भोलाराम सरोज राहुल यादव ओम प्रकाश टैगोर पंचम पटेल लाल चन्द्र यादव आदि थे

