चोरों ने उड़ाया हजारों का माल
https://www.shirazehind.com/2015/11/blog-post_205.html?m=0
जफराबाद। चोरों ने नगर पंचायत जफराबाद के मोहल्ला शेखवाड़ा में बीतीरात्रि एक घर में घुस कर दो हजार रूपये की नकदी सहित घर में रखे सामानों का उड़ा दिया। जानकारी के अनुसार चोर उक्त मोहल्ला निवासी नन्दलाल चैरिसया के घर में घुस गये और घर में रखे दो हजार रूपये एवं अन्य सामान लेकर चम्पत हो गये। घटना की जानकारी गृह स्वामी को सुबह तब हुई जब उसने में कमरे में बिखरा हुआ सामान देखा। घटना की जानकारी जफराबाद पुलिस को दे दी गयी है।

