फैमिली संग काशी पहुंचीं एक्ट्रेस सोनम कपूर, बाबा विश्‍वनाथ के किए दर्शन

 वाराणसी। 'प्रेम रतन धन पायो' की सफलता से खुश बॉलीवुड स्टार सोनम कपूर ने मंगलवार देर रात बाबा काशी विश्‍वनाथ का दर्शन किया। सोनम ने यहां पंडित श्रीकांत के आचार्यत्व में विधि-विधान से बाबा विश्वनाथ की पूजा भी की। इसके बाद वो चुपके से काल भैरव के मंदिर भी गईं। इस दौरान मंदिर के बाहर मौजूद मीडियाकर्मियों ने काशी पहुंची सोनम से बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्‍होंने बात करने से इनकार कर दिया। यही नहीं एक मीडियाकर्मी द्वारा आमिर खान के इन्‍टॉलरेंस पर दिए बयान पर सवाल पूछने पर सोनम नो कमेंट कहकर आगे बढ़ गईं।
सोनम मंगलवार देर शाम काशी पहुंची। उनकी मां सुनीता कपूर, बहन रिया कपूर, भाई हर्षवर्धन कपूर और परिवार के अन्‍य सदस्य दोपहर में ही एयरपोर्ट पहुंच गए थे। सभी बुधवार को राजेंद्र प्रसाद घाट पर देवदीपावली में होने वाली मां गंगा की महाआरती में शामिल होंगे। सोनम की मां सुनीता कपूर ने बताया, ''यह पर्सनल विजिट है। बेटी की सफलता हर मां का सपना होता है। काशी में बाबा विश्‍वनाथ का आशीर्वाद लेने आए हैं।'' कपूर परिवार के करीबी सतीश सिंह ने बताया कि 'रांझणा' के बाद फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' सोनम की दूसरी बड़ी सुपर हिट फिल्म बनी है। यह 200 करोड़ से ऊपर की कमाई कर चुकी है।
बताते चलें कि 28 जुलाई 2013 को फिल्म रांझणा की सफलता के बाद सोनम कपूर नंगे पांव बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने पहुंच थी। सतीश सिंह ने बताया कि पिछली बार उन्होंने मन्नत मांगी थी कि उनकी अगली फिल्म हिट होगी तो पूरे परिवार के साथ दर्शन करेंगी। बताया जा रहा है अनिल कपूर कुछ व्यस्तता के चलते नहीं आ पाए ह

Related

news 3405966214670893665

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item