वाणिज्य कर अधिकारी शान्तिभंग मे पाबन्द
https://www.shirazehind.com/2015/11/blog-post_484.html?m=0
जलालपुर। क्षेत्र के छतारी गांव निवासी व आगरा जनपद मे वाणिज्य कर अधिकारी पर कार्यरत प्रवीण कुमार सिंह पुत्र वेचन सिंह को स्थानीय थाने की पुलिस द्वारा शान्ति भंग मे पाबन्द करके नोटिस दी गयी है। उक्त जानकारी वाणिज्य कर अधिकारी के छोटे भाई नवीन कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दिया है उनका कहना है कि मेरा भाई घर कई महिनो से नही आया है फिर भी उन्हे शान्ति भंग मे पाबन्द किया गया। जिसको लेकर पूरा परिवार परेशान है।

