बोलेरो के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत
https://www.shirazehind.com/2015/11/blog-post_510.html?m=0
जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के प्रतापगढ़ मार्ग पर बीती रात बोलेरो द्वारा टक्कर मारने से इटहरा गांव निवासी एक युवक की मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी लगभग 38 वर्षीय चन्द्रशेखर सिंह पुत्र लाल प्रताप सिंह अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी कार्य से बाजार जाने के लिये घर से निकला। सड़क पर पहुंचते ही प्रतापगढ़ की तरफ से तीव्र गति से आ रही बोलेरो ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया। इस हादसे में चन्द्रशेखर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया।

