तहसील प्रशासन ने छापे मारी कर जाना सच

 सतहरिया ने डॉक्टर सहित सभी कर्मचारी रहे नदारत तो कस्तूरबा गांधी में सुरक्षा कर्मी रहे नदारत
विभाग के अधिकारयों को अधिकारियो के नम्बर का नही है पता।

मछलीशहर स्थानीय तहसील प्राशासन क्षेत्र में रात के समय आवस्यक सेवाओ का सच  के लिए जब आद्योगिक केंद्र सतहरिया में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद सतहरिया में सोमवार की रात ज्ब तहसील प्राशासन के अधिकारिगण एसडीएम विजय बहादुर सिंह सीओ आर पी सिंह यादव तहसीलदार कडेदीन शर्मा नायव तहसीलदार अरविन्द कुमार मिश्रा जब पहुचे तो वहाँ का नजारा देख प्रशासनिक अधिकारीगण दंग हो गए।कारण कि अस्पताल तो खुला था लेकिन डाक्टर सहित सभी कर्मचारी नदारत रहे पूरा सामान वैसे भगवान के भरोषे पड़ा था कोई भी व्यक्ति वहा सामान गायब कर सकता था यह नजारा देख एसडीएम सीओ व् तहसीलदार स्वयम दातो तले अंगुली दबा लिए।एसडीएम के अस्पताल पहुचने के काभी देर बाद जब अस्पाल पर तैनात एक चिकित्सक आये तो साथ में उनके कुछ कर्मचारी भी आये।
       उक्त अधिकारियो के द्वारा जब उपस्थिति पञ्जिका मागने जाने लगा तो लोग एक दूसरे का मुख देखने लगे और बार बार मागे जाने पर केवल डिलवरी रजिस्टर के अलावा कुछ भी नही दिखा सके।कागजात न दिखा पाने के बाद उक्त अधिकारीगण पुरे अस्पाल का निरीक्षण करने के बाद वहा पर मौजूद चिकित्सक व् अन्य स्टाफ के बारे में पूछे जाने पर बताया गया कि यहा पर कुल पाँच चिकित्सक तैनात है।लेकिन जब अधिकारिओ ने पूछा की सभी लोग कहा है तो सभी लोग चुप रहने में ही अपना भलाई समझे।डिलवरी रजिस्टर में महिला का नाम अंकित था जो डिलवरी कराने सोमवार को आई थी और डिलवरी कराने के बाद चिकित्सक द्वारा कुछ समय बाद चले जाने की बात बताई गयी ।एसडीएम द्वारा रजिस्टर में अंकित महिला के पति के मोबाइल नम्बर पर जब तहसीलदार से फोन लगवाये तो एक बार घण्टी जाने के बाद फोन ही बंद हो गया।
   इसके बाद अधिकारियो कि टीम कस्तूरबा गांधी विद्यालय सिरनेतगंज पहुचे जहा पर प्रधानाचार्य सहित जहा सभी कर्मचारी मौजूद रहे वहीँ पर विद्यालय के लिए लगाए गए सुरक्षा कर्मी नदारत रहे। सुरक्षा कर्मी के नदारत रहने पर जब एसडीएम में पूछा तो पता चला की चुनाव से ही सुरक्षा कर्मी नदारत है।
         इसके बाद प्रशासनिक अधिकारिओ की निगाह जब अधिकारिओ के लगे बोर्ड पर पड़ा तो उस पर एसडीएम एंव कोतवाल का पाँच साल पूर्व वाला नम्बर पड़ा था।जिसे देख एस डीएम ने तुरन्त ठीक कराने का निर्देश दिए।
        इस बाबत जब एसडीएम विजय बहादुर सिंह से पूछा गया तो उन्होंने दूरभाष पर बताया कि सीएचसी सतहरिया की अव्यवस्था एंव कर्मचारियों के नदारत रहने की जानकारी जिलाधिकारी को दे दी गयी है और उनके खिलाफ कार्यवाही के लिए प्रकिया की जा रही है।

Related

news 638474563952236597

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item