ट्रेन से युवक का पैर कटा, हालत नाजुक
https://www.shirazehind.com/2015/11/blog-post_653.html?m=0
जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर रेलवे स्टेशन के निकट नीलांचल एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक गम्भीर रूप से जख्मी हो गया जिसे पुलिस ने स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती करा दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय क्षेत्र के जंघई के दुबान गांव निवासी ब्रम्हचारी बनबासी रेलवे लाइन पार कर रहा था कि तभी उधर से गुजर रही नीलांचल एक्सप्रेस टेªन की चपेट में आने से उसका पैर कट गया। सूचना मिलते ही थानाध्याच रविन्द्र श्रीवास्तव ने मौके पर पहुंचकर घायल को उपचार हेतु स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया।
