इस्लाम में जुल्मों सितम की कोई जगह नहीं : मौ. मनाजिरुल
https://www.shirazehind.com/2015/11/blog-post_746.html?m=0
करंजा खुर्द गांव में जुलूस-ए-आमारी संपन्न
जौनपुर। करंजा कला ब्लाक क्षेत्र स्थित करंजा खुर्द गांव में शनिवार को आठ सफर जुलूस-ए-अमारी के 49वें दौर का आयोजन किया गया। जुलूस की शुरुआत सोजख्वानी से शबाब हैदर व उनके हमनवा ने की। जुलूस की मजलिस को खेताब करते हुए मौलाना मनाजिरुल हसनैन ने कहा कि इस्लाम अमन पसंद फिरका है इसके जुल्मो सितम की कोई जगह नहीं है। जिसके बाद शबीहे व अमारी निकाली गयी। जुलूस में अजंुमन अजादारिया कदीम, जाफरिया चौरा केराकत, हैदरिया कोरापट्टी, अजाए हुसैन दक्खिनपट्टी व नौहाख्वां हैदर शिराजी ने अपने कलाम पेश किया। जुलुस की तकरीर डा. कमर अब्बास से जुलूस संपन्न हुआ। इस मौके पर मुनीर हसन, सुल्तान हैदर, रजी हैदर, सोनू, गांधी, शानू, शिराज हैदर, असलम मेहदी हसन आदि शामिल रहे। आयोजन कमेटी के सदस्य आजम जैदी ने जुलूस मंे आये हुए लोगों के प्रति आभार प्रकट किया।
जौनपुर। करंजा कला ब्लाक क्षेत्र स्थित करंजा खुर्द गांव में शनिवार को आठ सफर जुलूस-ए-अमारी के 49वें दौर का आयोजन किया गया। जुलूस की शुरुआत सोजख्वानी से शबाब हैदर व उनके हमनवा ने की। जुलूस की मजलिस को खेताब करते हुए मौलाना मनाजिरुल हसनैन ने कहा कि इस्लाम अमन पसंद फिरका है इसके जुल्मो सितम की कोई जगह नहीं है। जिसके बाद शबीहे व अमारी निकाली गयी। जुलूस में अजंुमन अजादारिया कदीम, जाफरिया चौरा केराकत, हैदरिया कोरापट्टी, अजाए हुसैन दक्खिनपट्टी व नौहाख्वां हैदर शिराजी ने अपने कलाम पेश किया। जुलुस की तकरीर डा. कमर अब्बास से जुलूस संपन्न हुआ। इस मौके पर मुनीर हसन, सुल्तान हैदर, रजी हैदर, सोनू, गांधी, शानू, शिराज हैदर, असलम मेहदी हसन आदि शामिल रहे। आयोजन कमेटी के सदस्य आजम जैदी ने जुलूस मंे आये हुए लोगों के प्रति आभार प्रकट किया।

