नीलगाय की टक्कर से बाइक सवार जख्मी
https://www.shirazehind.com/2015/11/blog-post_840.html?m=0
जौनपुर। महराजगंज थाना क्षेत्र के तेजी बाजार पुलिस चैकी के पास रविवार को नीलगाय से टकराने पर मोटरसाइकिल सवार युवक घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक युवक अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहा था कि रास्ते में तेजी बाजार पुलिस चैकी के पास अचानक आये नीलगाय से टकरा गया। इसके चलते वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गया जिसको देखकर मौजूद लोगों ने उसे उपचार हेतु बदलापुर के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। समाचार लिखे जाने तक उसका उपचार चल रहा था।

