प्रशासन मुश्तैद तो मातहत दिखे लापरवाह
https://www.shirazehind.com/2015/11/blog-post_891.html?m=0
जौनपुर। जिला प्रशासन द्वारा जहां पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के मतदान को लेकर काफी सक्रियता दिखायी दी गयी, वहीं मातहत लापरवाह नजर आये। बता दें कि तेजी बाजार क्षेत्र के चैखड़ा बूथ पर मतदान रूम के अंदर पीठासीन अधिकारी आराम फरमा रहे थे। वहीं सुइथाकला पंचायत भवन के ऊपर प्रत्याशी का पोस्ट लगा था जबकि नीचे मतदान कार्य चल रहा था।

