मेन्सटुवल हाईजीन कार्यशाला का किया गया आयोजन
https://www.shirazehind.com/2015/11/blog-post_911.html?m=0
जौनपुर। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. दिनेश यादव ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला पुरूष चिकित्सालय सभागार कक्ष में राष्ट्रीय किशोर कार्यक्रम के तत्वावधान में मेन्सटुवल हाईजीन कार्यशाला का आयोजन कराया गया। उक्त कार्यशाला का शुभारम्भ डा. दिनेश यादव मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। इस मौके पर उन्होंने किशोरियों में होने वाले संक्रमण के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुये श्रीमती हर्षिता सेठ प्रतिनिधि गरिमा प्रोग्राम द्वारा किशोरियों से सम्बन्धित जानकारी दी गयी। अवगत कराया गया कि सभी परिषदीय विद्यालय, राजकीय विद्यालय में किशोरियों को निःशुल्क सेनेटरी पैड वितरित किया जायेगा। कार्यशाला में डा. एसके पाण्डेय मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला पुरूष चिकित्सालय, डा. राम प्यारे नोडल अधिकारी, आरबीएसके, सत्यव्रत त्रिपाठी जिला कार्यक्रम अधिकारी एनएचएम, परमहंस यादव जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, देवेन्द्र सिंह जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी, प्रतिनिधि जिला विद्यालय निरीक्षक, समस्त सीडीपीओ एवं अधीक्षक/प्रभारी चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।

