राज्यमंत्री जगदीश सोनकर ने पत्नी के साथ किया मतदान
https://www.shirazehind.com/2015/11/blog-post_980.html?m=0
जौनपुर। आज ग्रामप्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य के लिए पांच ब्लाको में मतदान
हुआ। इस चुनाव में छोटे से लेकर बड़े नेताओ और मंत्रियों ने अपने मतो का
प्रयोग किया। शाहगंज में उर्जा राज्य मंत्री शैलेन्द्र यादव ललई और
करंजाकला ब्लाक के धन्नेपुर बुथ पर परती भूमि राज्यमंत्री जगदीश सोनकर ने
पूरे परिवार सहित मतदान किया। जगदीश ने कहा कि वोट देना सभी का अधिकार है
वह चाहे आम आदमी हो या नेता मंत्री हो । इसी तहत आज हमने मतदान किया है।

