D.M ने बच्चो को पिलाई जिन्दगी की दो बूंद
https://www.shirazehind.com/2015/11/dm_22.html?m=0
जौनपुर। आज 9 बजे जिला चिकित्सालय परिसर में स्थापित
पोलियों बूथ का जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी द्वारा 0 से 5 वर्ष के
बच्चों को पोलियों वैक्सीन की अतिरिक्त खुराक पिलाकर शुभारंभ किया। यह
अभियान 27 नवम्बर तक घर-घर जा कर पोलियों की अतिरिक्त खुराक पिलाई जायेंगी।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा दिनेश यादव, प्रभारी सी0एम0एस0 डा
युसूफ अन्सारी, डा0 आर0आर0 तिवारी, डा0 रामप्यारे, डा0 प्रभात, शैल मौर्या,
शैल साहू आदि उपस्थित रहें।
जिलाधिकारी
भानुचन्द्र गोस्वामी ने सबा फातिमा 19 वर्ष हिस्टीरिया रोग से पीड़ित मरीज
के अभिभावक द्वारा शिकायत करने पर मौके पर अस्पताल के अन्दर जाकर मरीज को
देखा तथा डा0 ए0के0सिंह द्वारा मरीज को समय पर न देखने की शिकायत पर
नाराजगी व्यक्त किया। जिलाधिकारी ने सी0एम0एस0 डा ए0के0पाण्डेय के अवकाश पर
जाने पर नाराजगी व्यक्त किया।
