15 दिसम्बर से शुरू होगी कुश्ती, फुटबाल, कबड्डी प्रतियोगिता

 जौनपुर। जिला क्रीड़ा अधिकारी देवी प्रसाद ने बताया कि खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश द्वारा दिशा निर्देशों के अनुपालन में जिला खेल कार्यालय (इन्दिरा गांधी स्टेडियम) के तत्वावधान में जूनियर बालक/बालिकाओं की विभिन्न खेलों में जिलास्तरीय एक दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन सुनिश्चित हुआ है। प्रतियोगिता में कुश्ती बालक (अण्डर 18) का आयोजन 15 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे, फुटबाल बालक (अण्डर 18) का आयोजन 16 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे, एथलेटिक्स बालक/बालिका (अण्डर 18) का आयोजन 17 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे, कबड्डी बालक (अण्डर 18) का आयोजन 18 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे, तलवारबाजी बालक व बालिका (अण्डर 18) का आयोजन 19 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे होगा। उपरोक्त प्रतियोगिता में प्रविष्टि निःशुल्क है। प्रतियोगिता में वही बालक/बालिकाएं प्रतिभाग कर सकते हैं जिनकी आयु 31 दिसम्बर 2015 को 18 वर्ष से कम होगी तथा अपने स्कूल या कालेज पैड पर जन्मतिथि से सम्बन्धित आयु प्रमाण-पत्र प्रधानाचार्य से प्रमाणित कराकर साथ लायेंगे। प्रतियोगिता में किसी भी प्रकार का कोई यात्रा भत्ता देय नहीं है। प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेता टीमों तथा व्यक्तिगत खेलों में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त खिलाडि़यों को विभाग द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा। जो खिलाड़ी फुटबाल व कबड्डी की टीमें प्रतियोगिता करना चाहते हैं, वे 1 दिन पूर्व टीमों की प्रविष्टि कार्यालय में उपलब्ध करा दें।

Related

news 4084494734980467820

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item