युवा सुधार संस्था का 35वां वार्षिकोत्सव 27 को
https://www.shirazehind.com/2015/12/35-27_25.html?m=0
जौनपुर। यमदग्निपुरम् युवा सुधार संस्था का 35वां वार्षिकोत्सव 27 दिसम्बर दिन रविवार को प्रातः नगर पालिका परिषद के मैदान पर होगा जहां गीत, संगीत एवं नृत्य की प्रतियोगिता होगी। इस आशय की जानकारी देते हुये संस्थाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव एवं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश सिंह हैं जिसका समापन नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टण्डन द्वारा सम्पन्न होगा। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि वार्षिकोत्सव में गरीब विधवाओं को साड़ी देने के साथ ही प्रतियोगिता के प्रतिभागी व समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जायेगा।