भदोही में अंतिम चरण के लिए 64.49 फीसदी वोटिंग

भदोही। ग्राम प्रधान और सदस्यों के निर्वाचन के लिए मंगलवार को हुई चौथे और अंतिम चरण के लिए जिले के डीघ और अभोली विकासखंडों में वोट डाले गए। खराब मौसम और कोहासे की चादर होने के बाद भी मतदाताओं ने खूब वोट डाले। राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश पर चार चरणों में चुनाव संपंन होना था। छिटपुट वारदातों और वोगस वोटिंग की शिकायतों के बीच 64.49 फीसदी वोट डाले गए। कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्ण रहा। कहंी से भी अप्रिय घटना के समाचार नहीं मिले। राज्य निर्वाचन के आदेश पर सभी चरणों की मतगणना 13 दिसम्बर को होगी। पहले यह एक दिन पहले निर्धारित थी। हलांकि सोमवार की अपेक्षा मौसम उतना खराब नहीं था। ंइसके बाद भी अभोली में डीघ में64.01 और अभोली में 65.47 फीसदी वोट डाले गए। डीएम प्रकाश बिंदु और पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार मतदेय स्थलों पर चक्रमण करते दिखे। मतदान को शांतिपूर्ण संपंन कराने के लिए भारी संख्या में फोर्स तैनात की गयी थी।
इस दौरान पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पुलिस पुरी तरह चैकस थी। डीएम प्रकाश बिंदु और पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार राय पोलिंग बूथों का चक्रमण कर रहे थे। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील प्लस बूथ पर खास सतर्कता देखी जा रही थी। यहां अधिक फोर्स तैनात की गयी थी। दूसरे चरण में कई से भी हिंसा या अन्य खबरें नहीं है। प्रशासनिक सतर्कता और चैकसी के कारण चैथे और अंतिम चरण का का मतदान भी शांतिपूर्ण तरीके से बीत गया। डीघ में सुबह नौ बजे 9.35 और अभोली में 8 फीसदी वोट डाले गए थे। जबकि 11 बजे तक 28 और अभोली में 23.5 फीसदी वोट डाले गए थे। इसके अलावा दोपहर एक बजे डीघ में 43.3 और अभोलेी में 42.6 फीसदी मतदान हुआ। इसके बाद तीन बजे तक यह आंकड़ा क्रमशः 56.4 और 59.3 पर जा पहुंचा। इसके अलवा डीघ में 64.68 फीसदी वोटिंग होने की खबर है। इस दौरान युवा और महिला वोटरों ने काफी उत्साह दिखाया। असक्त वृद्धों को भी पोलिंग बूथ तक लाया गया। ग्राम पंचायत का चुनाव होने के कारण एक-एक वोटिंग को लेकर काफी उत्साह देखा गया। उम्मीदवार अंतिम दम तक अपने-अपने पक्ष में वोटरों को लुभाते दिखे। मतदान की समाप्ति के बाद खड़ी सुरक्षा में मतपेटियों को संबंधित स्थलों पर कडी सुरक्षा में जमा कराया गया। डीघ ब्लाक की मतपेटिकाओं को कालिकाबारा कालेज में मतगणना के लिए रखा जाएगा। जबकि अभोली का दूसरे स्थल पर रखा जाएगा। 13 दिसम्बर को औराई, डीघ, ज्ञानपुर, भदोही, सुरियावां,अभोलेी में मतगणना एक साथ प्रारंभ होगी। बुजुर्ग लोगों में भी वोटिंग के प्रति काफी उत्साह दिखा। ठंड होने के बाद भी लोगों ने जमकर मतदान में भाग लिया। जिले में शांतिपूर्ण माहौल में वोटिंग हो रही है। जिला प्रशासन बेहद सतर्कता बरत रहा है। 

Related

news 3108657100047158672

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item