तृतीय चरण का चुनाव सकुशल सम्पन्न, 66.41 प्रतिशत हुआ मतदान
https://www.shirazehind.com/2015/12/6641.html?m=0
जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट भानुचन्द्र
गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक राजूबाबू सिंह ने तृतीय चरण चुनाव सम्पन्न
कराने के लिए आज विकासखण्ड बरसठी, रामपुर, रामनगर, मड़ियाहूं तथा सिकरारा
में दर्जनो मतदान केन्द्रो का निरीक्षण किया। सायं 4ः30 बजे तक विकास खण्ड
मड़ियाहूं में 66.00, रामपुर में 66.32, रामनगर 68.09, बरसठी 65.75, तथा
सिकरारा में 65.89 प्रतिशत मतदान सकुशल सम्पन्न हुआ। कुल 66.41 प्रतिशत मत
पडे़। इसके लिए 10 जोनल मजिस्ट्रेट, 56 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गये
थे। सकुशल, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए अतिरिक्त पर्याप्त
पुलिस बल तैनात किया गया था तथा दर्जनों बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग भी
करायी जा रही थी। इसके अतिरिक्त मा0 प्रेक्षक डॉ0 हरिओम एवं सुपर जोनल मजिस्ट्रेट भी चक्रमण करते रहें। विकास खण्ड बरसठी में अपर जिला मजिस्टेªट
रजनीश चन्द्र, अपर पुलिस अधीक्षक रामजी सिंह यादव, उपजिला मजिस्टेªट
बदलापुर ममता मालवीय, पुलिस क्षेत्राधिकारी मछलीशहर राम प्रसाद सिंह,
सिकरारा में सी0आर0ओ0 राम सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार यादव,
उपजिला मजिस्टेªट केराकत सुशील लाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर अभिषेक कुमार
सिंह, रामपुर में सी0डी0ओ0 पी0सी0श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण
अरूण कुमार श्रीवास्तव, उपजिला मजिस्टेªट मडियाहॅू रामकेश यादव, पुलिस
क्षेत्राधिकारी सदर राजकुमार पाण्डेय, रामनगर में नगर मजिस्टेªट उमाकान्त
त्रिपाठी, पुलिस उपाधीक्षक श्रीमती आलोक दुबे, उपजिला मजिस्टेªट मछलीशहर
विजय बहादुर सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी मडियाहॅू हितेन्द्र कृष्ण, तथा
मड़ियाहॅू में उपजिला मजिस्टेªट राकेश कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी शाहगंज
मायाराम वर्मा, उपजिला मजिस्टेªट शाहगंज राकेश कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी
केराकत जटाशंकर राय को तैनात किया गया था।
