फासी लगाकर महिला ने दी जान
https://www.shirazehind.com/2015/12/blog-post_32.html?m=0
जलालपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सुरहुरपुर गांव मे बुधवार की देर रात्रि मे संदिग्ध परिस्थितियो मे विवाहिता की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। बताते है कि सबिता देवी उम्र 28वर्ष पत्नी रमेश यादव शाम को अपने बच्चे को दूध पिलाने को लेकर अपनी सास से कहा सुनी हो गयी जब परिजन खाना खा कर सोने चले गये तो विवाहिता ने अपने कमरे मे जा कर साड़ी के द्वारा छत के चूल्ले मे फंदा लगाकर अपनी इह लीला समाप्त कर लिया परिजनो ने घटना की सूचना मृतका के पिता बैजनाथ यादव निवासी बदलपुर सहित स्थानीय थाने पर दिया। मृतका दो बच्चो की माॅ थी और उसकर शादी लगभग आठ वर्ष पूर्व हुई थी। पुलिस घटना को संज्ञान मे लेकर जाॅच पड़ताल मे जुट गयी।

