आशिकान-ए-रसूल वेलफेयर सोसाइटी ने राज्यमंत्री का किया स्वागत
https://www.shirazehind.com/2015/12/blog-post_360.html?m=0
जौनपुर। जनपद आगमन पर गुरूवार को आये राज्यमंत्री कमाल अख्तर का आशिकान-ए-रसूल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा माल्यार्पण करके जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने नगर के बलुआघाट निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता वहाबुद्दीन खां का हालचाल लिया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में संस्था के अध्यक्ष तारिक इकबाल व शेर अफगन खां ने श्री अख्तर को शाल पहनाकर स्वागत किया जिसके बाद अन्य अतिथियों को बैच लगाकर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस मौके पर सभी के प्रति आभार जताते हुये श्री अख्तर ने कहा कि हम हमेशा आपकी संस्था के लिये खड़े हैं। इस अवसर पर अरशद वहाब एडवोकेट, मुन्ना, इरशाद मंसूरी, गुलाम नबी, अमजद हाशमी, फरहान, एखलाक अहमद, उबैद, शाकिब, राजा के अलावा तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अन्त में अफसर वहाब ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।