जौनपुर रामपुर डेरवा गांव में घुसा चीता तीन को किया घायल
https://www.shirazehind.com/2015/12/blog-post_399.html?m=0
जौनपुर। सरायखाजा थाना क्षेत्र के रामपुर डेरवा गांव में आज एक चीता घुस गया है। उसने तीन ग्रामीणो पर हमला करने के बाद दिलीप मौर्या के घर में छिप गया है। गांव में चीता आने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है। मौके पर वन विभाग और भारी पुलिस फोर्स तैनात हो गयी है। उधर तीनो घायलो का उपचार जिला अस्पताल चल रहा है।