छोटे बच्चे भी ताजिया बनाने में लगे रहे

 भदोही।हजरत इमाम हुसैन की याद में चेहल्लुम 3 दिसम्बर को मनाया जायेगा।इसके लिए विभिन्न मोहल्लो में कुशल कारीगरो द्वारा ताजिया बनाया जा रहा है।मोहर्रम की 10 वीं तारिख को यादे हुसैन में अकीदतमंद मुसलमान ताजिया के साथ जुलूस की सक्ल में कर्बला तक जाते है।उसी के चालिस दिन बाद चेहल्लुम मनाया जाता है।गुलाम ईशापुर,तकिया कल्लन शाह, मीराशाह, सीवील लाईन जलालपुर,पश्चिमतरफ,जमुंद,दरोपु
र,बधवा नईबस्ती नुरेइस्लामपुर.पचभैया, आलमपुर,नुरखानपुर,गुलालतारा आदि क्षेत्रो से अकीदतमंद जुलूस में सामिल होते है। बुधवार को ताजिया बनाने की तैयारी जोरो पर रही। मोहल्ला गुलाम ईशापुर के रहने वाले 14 वर्षी वाजिद अली अपने हमउम्र के साथ ताजिया बना रहा है थर्माकोल की बेहतरिन कटिंग कर ताजिया तैयार हो रहा है।इडिंयन इस्लामी कमेटी के सद्र शमसुद्दीन मुन्ना ने बताया की 3 दिसम्बर को पुरे अकीदत व एहतेराम से चेहल्लुम मनाया जायेगा।कहा की लगभग सभी मोहल्लो से ताजिया जुलूस मेनरोड से कर्बला जाता है शहर से लगभग 6 दर्जन से अधिक ताजिया कर्बला ले जाकर ठंडा किया जाता है।जनाब मुन्ना ने सभी ताजियादारो से अपील किया की समय की पाबंदी का विशेष ध्यान रखे ताकि बाद नमाजे जोहर दो बजे सभी ताजिया मेनरोड से रवाना हो सके

Related

news 1979633328557457733

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item