 |
जौनपुर के महिला दीक्षा विद्यालय में संचालित केन्द्र के मूकबधिर व दृष्टि बाधित बच्चों को कम्बल देने के बाद मौजूद गीतांजलि परिवार |
जौनपुर। सामाजिक संस्था गीतांजलि द्वारा अपने कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार को महिला दीक्षा विद्यालय में संचालित मूकबधिर एवं श्रवण बाधित बच्चों को हास्टल में विश्राम के लिये 12 लकड़ी की चैकी एवं 61 ऊनी कम्बल का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी परमहंस सिंह यादव एवं विशिष्ट अतिथि दवा व्यवसायी दिवाकर सिंह व महंथ महेन्द्र दास त्यागी रहे। समारोह की शुरूआत मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि व दीप प्रज्ज्वलन से हुआ जिसके बाद मूकबधिर व दृष्टि बाधित बच्चों द्वारा मां सरस्वती वंदना, स्वागत एवं देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया जिसे लोगों ने खूब सराहा। कार्यक्रम की अगली कड़ी में संस्थाध्यक्ष गौतम सोनी ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया जिसके बाद बच्चों की सेवा करने वाली दाई फूलगेना, श्वेता यादव, बिन्दू यादव, सफाईकर्मी राजेश को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि श्री यादव ने कहा कि निराश्रित, गरीब व असहायों की मदद करने वाला व्यक्ति ईश्वर के बहुत नजदीक पहुंच सकता है। गीतांजलि द्वारा किया गया यह कार्य अन्य स्वयंसेवी संगठनों के लये एक अच्छा संदेश है। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि, संस्थाध्यक्ष सहित समाजसेवी निखिलेश सिंह, आलोक सेठ, राधेरमण जायसवाल, चन्द्र प्रताप सोनी, विवेक प्रताप सेठी सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थाध्यक्ष गौतम सोनी एवं संचालन पूर्व अध्यक्ष महेन्द्रदेव विक्रम ने किया। इस अवसर पर ब्रह्मेश शुक्ला, संजय श्रीवास्तव, नीरज शाह, ओपी सोनी, विरेन्द्र शाह, पवन सोनी, लवकुश, राजेश गुप्ता सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।