चोरो ने एक ही रात मे दो घरो का चटकाया ताला

जलालपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के रेहटी गांव मे रविवार की रात्रि मे चोरो ने दो घरो मे चोरी करके अभूषण सहित नगदी पर हाथ साफ कर दिया। बताते है कि रेखा देवी पत्नी साहब लाल अपने बेटे आलोक के साथ घर मे सोयी हुयी थी। मकान का पिछला दरवाज सिर्फ ईट से बन्द किया गया था चोरो ने दरवाजे की ईट निकाल कर बगल के कमरे का ताला तोड़ कर बक्से मे रखा सोने का हार मंगलसूत्र झुमका अंगूठी झाला चाॅदी का पायजेब करधनी हाथ का पंजा सहित 5 हजार रुपया पर हाथ साफ कर दिया वही गांव मे ही रामराज यादव के घर का ताला चटका कर घर मे रखे बक्से को लगभग दो सौ मीटर दूर ले जाकर तोड़ दिये और उसमे रखा अंगूठी सिकड़ी झुमका तथा चार सोने के सिक्के पर हाथ साफ कर दिया। दोनो घरो को मिलाकर लगभग डेढ लाख मूल्य का नगदी सहित आभूषण उठा ले गये। सुबह उठते ही परिजनो मे कोहराम मच गया। चोरी की घटना की सूचना स्थानीय थाने पर दे दी गयी है।


Related

news 5603293171518912679

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item