सवारियों से भरी बस घर में घुसी, साइकिल सवार युवक की मौत
https://www.shirazehind.com/2015/12/blog-post_69.html?m=0
जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पचहटियां पुलिस बूथ के पास सवारियों से भरी प्राइवेट बस असंतुलित होकर सड़क के किनारे स्थित घर में घुस गयी। इस दौरान उधर से गुजर रहे साइकिल सवार युवक की चपेट में आने से मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बस नम्बर यूपी 65 एआर 1953 रविवार को सिपाह पड़ाव से सवारियों को लेकर चंदवक के लिये चली कि रास्ते में पचहटियां पुलिस बूथ के पास असंतुलित हो गयी जो सड़क के किनारे स्थित सुनील व रविशंकर के मकान में घुस गयी। इस दौरान उधर से साइकिल पर सवार होकर गुजर रहा महेन्द्र यादव 23 वर्ष पुत्र लल्लन यादव अलीकानपुर थाना लाइन बाजार चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। दुर्घटना की जानकारी होने पर पहुंची थाना पुलिस ने मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु भेज दिया। साथ ही बस को कब्जे में ले लिया जबकि चालक मौके से फरार हो गया। समाचार लिखे जाने तक मौके पर भीड़ होने से उक्त मार्ग का आवागमन बाधित रहा।

