क्रिसमस डे पर हुआ खेल कूद का आयोजन

जलालपुर। क्षेत्र के छातीडीह गांव के ओमेगा पब्लिक स्कूल के प्रंागण मे क्रिसमस डे के अवसर पर विद्यालय के डारेक्टर पंकज भूषण मिश्रा तथा प्रधानाचार्य डाक्टर जितेश सिंह के निर्देशन मे क्रिकेट बैडमिन्टन खो खो एवं रंगाोली तथा फैशन ड्रेश कैरम चेस आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे नन्हे मुन्ने बच्चो ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया इस प्रतियोगिता मे चार सदन बनाये गये थे। चेश मे बालक वर्ग मे मालविया सदन प्रथम बालिका वर्ग मे कलाम सदन प्रथम क्रिकेट मे राधाकृष्णनन सदन प्रथम खो खो मे मालविया सदन प्रथम कैरम बालक वर्ग मे राधाकृष्णनन सदन तथा बालिका वर्ग मे मालविया सदन प्रथम रहे। बैडमिन्टन बालक वर्ग मे राधाकृष्णनन बालिका वर्ग मे मालविया सदन प्रथम फैन्सी ड्रेश मे युगरतना प्रथम कृतिका दूबे द्वितीय लक्ष दूवे तीसरे स्थान पर रहे। इस अवसर पर सुभ्रा चतुर्वेदी दिनेश.प्रज्ञाया सिंह निलू.जेसिका.श्रीनिवास.नन्दनी.पूजा.पदमा दूवे.सिल्फी.अजित कुमार.वीणा.प्रीतम.के अलावा सैकड़ो की संख्या मे अभिभावक मौजूद रहे।

Related

news 746849135189446531

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item