ग्रामीणों का धैर्य टूटा, रिटायर्ड पुलिस जवान फौजदार का शव जलाया

फाइल फोटो
   मंगलवार को दीवानी बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने किया मड़ैया गांव का दौरा
जफराबाद। ग्रामीणों का धैर्य जवाब दे गया और सोमवार को देर शाम रिटायर्ड पुलिस जवान फौजदार चैहान का शव आखिरकार ग्रामीणों ने जला ही दिया। मालूम हो कि रिटायर्ड पुलिस जवान की पत्नी आशा देवी के जेल चले जाने के कारण जफराबाद थानाक्षेत्र के ग्राम मड़ैया के ग्रामीणों ने जिला प्रशाासन से रिटायर्ड पुलिस जवान फौजदार चैहान की पत्नी आशा देवी को पेरोल पर छोड़ने की मांग करते हुए शव का पोस्टमार्टम होने के बाद शव को जलाने से इनकार कर दिया था और रविवार से लेकर सोमवार को शाम छः बजे तक रामघाट पर पत्नी आशा देवी का इन्तेजार किया। रविवार से इन्तेजार करते-करते ग्रामीणों का धैर्य जवाब दे गया और सोमवार को देरशाम रिटायर्ड पुलिस जवान का शव जला दिया गया। दूसरी ओर मंगलवार को दीवानी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, महामंत्री एवं अन्य सदस्यों ने मड़ैया गांव का दौरा कर ग्रामीणों की पीड़ा से परिचित हुए आगे की रणनीति तैयार की। मालूम हो कि मृत फौजदार चैहान के पुत्र रमेश चन्द चैहान एडवोकेट द्वारा सोमवार को दीवानी बार एसोसिएशन में प्रार्थना पत्र देते हुए मदद की गुहार लगाई थी जिस पर वकीलों ने सोमवार को न्यायायिक कार्य का विरोध करते हुए घटना की जाॅच कराने की मांग की थी।

Related

news 8566729459673417417

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item