छात्रों को पाबन्द किये जाने की हो जांच

जौनपुर। जिले के खुटहन थाना क्षेत्र में चुनाव के नाम पर ग्रामीणों को अनायास फंसाकर परेशान किया जा रहा है। ग्राम सभा लखनेपुर बेसहूपुर प्रधानी के चुनाव के दौरान थानाध्यक्ष खुटहन प्रमोद यादव के मनमानी एवं रिश्तेदारों के दबाव में बाहरी रहने वालों एवं छात्रों को लाल कार्ड देकर 107/16 की धाराओं में निरूद्ध किया गया है जबकि मतदाता सूची में इन लोगों का नाम अंकित नहीं है। इससे ग्राम वासियों में काफी आक्रोश है। इस बारे में पत्रकार डा0 दिनेश चन्द तिवारी ने बताया कि थानाध्यक्ष से पूछा गया कि लाल कार्ड देकर लोगों को किन परिस्थियों में निरूद्ध किया जाता है। उनका कहना था कि जिससे अशान्ति का खतरा रहता है उन्हे पाबन्द किया गया है। उनके इस तानाशाही रवैये व मनमाने  कथन से पत्रकारों में काफी आक्रोश है। ज्ञात हो कि थानाध्यक्ष प्रमोद यादव की खुटहन थाने के पैराडीह गांव में रिश्तेदारी है। इससे वे मनमानी कार्यो को अंजाम दे रहे है। जिन लोगों को लाल कार्ड दिया गया है उनमें धर्मेन्द्र दुबे उर्फ पिण्टू पुत्र द्वारिका, पिण्टू तिवारी पुत्र बड़े लाल तिवारी, राजन तिवारी पुत्र डा0 दिनेश चन्द तिवारी , सभाशंकर पुत्र रामपलट तिवारी, राजेश तिवारी पुत्र स्व0 शिवमूरत तिवारी, डा0 हरिश्चन्द तिवारी पुत्र रामजीत तिवारी बाहर रहते है। इनके घर का कोई प्रत्याशी चुनाव नहीं लड़ रहा है। न चुनाव में इनकी सक्रिय सहभागिता है। इस बारे में पुलिस अधीक्षक से वार्ता करने पर उन्होने कहा कि इसकी जांच करायी और दोषी पाये जाने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष विजय प्रकाश मिश्र ने खुटहन पुलिस की इस मनमानी पर रोष जताते हुए छात्रों को पाबन्द किये जाने की निन्दा करते हुए जांच कर कार्यवाही की मांग किया है।

Related

news 6822421854211452373

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item