उठो जागो मुझे बचा लो, वर्ना मैं गयी तो तू भी गया

जौनपुर। आदि गंगा गोमती का अस्तित्व पर पूरी तरह से खतरे के बादल मडराना शुरू कर दिया है। नदी में पानी इतना कम हो गया है ठीक तरह से बहाव नही हो पा रहा है। जिसके कारण नगर का बहने वाला गंदे नाले का पानी और कचरा जहां वही गिरा वही ठहर जा रहा है। जिसके कारण मां गोमती का आचल मैली हो रही है। अब जौनपुर वासियों को गोमती मईया पुकार रही  है मुझे बचा लो नही तो मेरा जीवन समाप्त हुआ तो आप लोग को क्या होगा। कहा कराआगे में बच्चो का मुण्डन का संस्कार कहा करोगे अपनो का दाह संस्कार आओ मुझे बचा लो। मै ही जो आज तक नगर वासियो की प्यास बुझाती चली आ रही थी मै ही कार्तिक पूर्णिमा मंकर संक्राति और डाला छठ के पावन पर्व आप लोग लोगो पाप धुलकर पुण्य की भागीदार बनाती रही मेरे ही तट पर पंचतत्व विलिन होकर लोग स्वर्ग पर पहुंचे है। अब मेरी स्थिति नाजुक हुई तो आप लोग कहा सो रहे हो। मेरी यह दशा करने वाले कोई और नही इसका जिम्मेदार भी आप लोग ही हो आने अपने घरो का गंदा पानी मेरे आचंल में मिलाया है आप ही लोग घर के कुड़े कचरो को मेरी बाह में डाला है। आप ही लोग पेड़ो को काटकर कंकरीट के जंगल बिछाया है जिसके कारण वर्षा कम होने के कारण मेरी गोद सुनी हुई है। उठे जागो मुझे नर्क से मुक्ति दिलाओ वर्ना मै गयी तो तू गया और आने वाली पीढ़ी भी गयी। मेरा स्वभाव है कल कल कल कर बहते जाना उसमें आवरोध आने पर मनुष्य की जिम्मेदारी है उसे हटाना।
हा याद रहे केवल कार्यक्रमो में भाषण देकर मीडिया में सुर्खिया बनने से मुझे नर्क से मुक्ति नही मिलने वाली है। आप लोग धरना प्रर्दशन करो गांधी गिरी करो नेताओ और मंत्रियों के आंखो की पट्टी खोलने के लिए उनका घेराव करके ज्ञापन सौपो। इससे पहले मेरी आंचल में गंदा पानी बहाने वाले लोगो के पास जाकर ऐसा न करने के जन जागरूकता पैदा करो नगर पालिका प्रशासन और मास्टर प्लान के अधिकारियों से बात करके हर घर में  वाटर हार्वेस्टिंग स्थापित कराने की मांग करे जिससे घरो से आने वाला गंदा पानी मेरी अचल को गंदा न करके सीधे जमीन जाकर वाटर लेवल को ऊपर करने का कार्य करे।

Related

Samaj.S.M.Masum 7291962388373632280

एक टिप्पणी भेजें

  1. बहुत उम्दा।सराहनीय पहल।अब समय आ गया है कि इन आंदोलनों से जुड़े लोग सक्रिय पहल के लिए आगे आएं।

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत उम्दा।सराहनीय पहल।अब समय आ गया है कि इन आंदोलनों से जुड़े लोग सक्रिय पहल के लिए आगे आएं।

    जवाब देंहटाएं

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item