जेसीआई की जेसीरेट विंग ने लगाया समर कैम्प
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_200.html?m=0
जौनपुर। जेसीआई की महिला जेसीरेट विंग ने स्टेशन रोड पर बच्चों द्वारा समर कैम्प लगाया जहां सभी ने विभिन्न कार्यक्रम करके लोगों का मन मोह लिया। बच्चों द्वारा आर्ट, नृत्य, गायन कला आदि का प्रदर्शन किया गया। नृत्य में लक्ष्मी सेठ प्रथम, नगमा द्वितीय, जिया तृतीय और आर्ट में माही सेठी प्रथम एवं गायन में दिवांश मौर्य प्रथम आये। इस मौके पर जेसीरेट चेयरपर्सन रत्ना सेठी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से बच्चों को कुछ सीखने का मौका मिलता है। जेसीरेट कोआर्डिनेटर श्रद्धा जायसवाल ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। अन्त में मीनाज शेख ने बच्चों के कार्यक्रमों का निर्णय करके पुरस्कार से नवाजा। इस अवसर पर जेसीरेट सोनी जायसवाल, मंजू जायसवाल, नीतू गुप्ता, किरन सेठ, अनीता सेठ, वन्दना गुप्ता, शालू सेठी, रितू सेठी, श्वेता वाधवा, प्रतिमा सिंह के अलावा तमाम लोगों की उपस्थिति रही।