दायित्वों का निर्वहन करें शिक्षक
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_484.html?m=0
जौनपुर। अभिनव विद्यालय के रूप में चयनित पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुइथाकलां कला में अभिनव विद्यालय के उन्नयन हेतु आहूत संगोष्ठी में मुख्य अतिथि क्षेत्र पंचायत प्रमुख मिथिलेश यादव ने कहा कि वर्तमान परिवेश में सरकारी स्कूलों के प्रति समाज में व्याप्त भ्रान्तियों तथा शिक्षण के प्रति लोगों में फैली नकारात्मक सोच को बदलने की आवश्यकता है। जिससे समाज के हर वर्ग में यह विश्वास पैदा हो जाय कि परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे भी बेहतर शिक्षा और संस्कार से अभिनव होंगे। प्रमुख ने भरोसा दिलाया कि शैक्षिक क्रिया कलापों व पठन पाठन में संसाधनों की कमी नहीं होने दी जाएगी। शिक्षक निष्ठापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करें। सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी शिव शंकर मिश्र ने नागरिकों से शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के लिए आर्थिक तथा वैचारिक सहयोग देने का आग्रह किया। विनय कुमार तिवारी ने शिक्षा की गुणवत्ता पर प्रकाश डालते हुए अभिनव विद्यालय हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान करने की घोषणा की। संगोष्ठी में सुरेश पाण्डेय, देव प्रकाश सिंह,राम तीरथ, धर्मेन्द्र मौर्य,प्रदीप सिंह तथा अशोक पाण्डेय ने अभिनव विद्यालय के विकास के लिए सहयोग देने की घोषणा की। इसके पूर्व वाग्देवी सरस्वती के चित्र पर पुष्पअर्पण तथा धूप दीप प्रज्वलित कर संगोष्ठी का शुभारंभ हुआ। संचालन न्याय पंचायत समन्वयक पारस नाथ यादव तथा उपस्थित लोगों का आभार विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय कुमार सिंह ने ब्यक्त किया। इस अवसर पर रणन्जय सिंह, दुष्यंत मिश्र, राम दुलार वर्मा, सतीश सिंह, त्रिवेणी बिन्द,ठाकुर प्रसाद विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।