वृद्ध किसानों को मिले पेशन: भाकियू

जौनपुर। भारतीय किसान यूनियन भानु गुट की जिला इकाई के तत्वावधान में शनिवार को जिला मुख्यालय पर किसानों और गरीबों की समस्याओं को लेकर पंचायत की गयी तथा मुख्यमंत्री को सम्बोधित मांग पत्र जिलाधिकारी को दिया गया। पंचायत को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अमर नाथ यादव ने कहा कि सूखा पीड़ित किसानों को सभी बैकों से 50 हजार तक कर्ज माफ किया जाय। कोटे की दुकानों पर धांधली पाये जाने पर जांच कराकर कार्यवाही की जाय। उन्होने कहा कि एक एकड़ से कम भूमि वाले सभी 60 वर्ष से अधिक आय वाले किसानों को रोडवेज बस का किराया माफ किया जाय तथा पांच हजार रूपयापेशन दिया जाय। जिले के तमामा गांवों में सफाई कर्मी नही जा रहे है उनके खिलाफ जांख् कराकर कार्यवाही की जाय। किसान नेताओं ने कहा कि किसानों की फसलों को नीलगायों द्वारा बर्बाद किया जा रहा है। वन विभाग द्वारा किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए समुचित कार्यवाही की जाय। रामनाथ, राजेन्द्र सिंह, सुशील,अशोक यादव, बाबू राम, राजमणि, शोभनाथ, नन्द लाल, राम सूरत सरस्वती, माधुरी, गीता आदि मौजूद रही।

Related

news 3827499835165714237

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item