नकली हिजड़ो से जनता त्रस्त
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_627.html?m=0
जलालपुर (जौनपुर ) क्षेत्र में इन दिनों नकली हिजड़ो की भरमार हो गयी
है।जिससे क्षेत्र वासियों मे आक्रोश ब्याप्त है।लोग इन दिनों नकली हिजड़ो से
काफी परेशान है।ये हिजड़े बधाई के नाम पर मोटी रकम की माँग करते है। नकली
हिजड़ो को मुह माँगा रकम न देने पर झगड़ा मार पीट गाली गलौच पर आमादा हो जाते
है।क्षेत्र वासियों ने जब इसकी शिकायत हिजड़ो के गुरु गौरी बाई तथा उनके
चेला किरन से किया तो उन्होंने कहा कि इन दिनो गाँव गाँव मे नकली हिजड़ो की
टोलियाँ जा रही है।यदि ऐसे हिजड़े क्षेत्र मे दिखाई देते है तो मुझे मेरे
मोबाईल नंबर-8256866794 पर तुरंत सूचित करे।अन्यथा सूचना न देने पर बधाई आप
लोगो को दुबारा देना पड़ेगा। इन दिनों असली और नकली हिजड़ो के चक्कर मे लोग
परेशान है।जो क्षेत्र मे चर्चा का बिषय बना हुआ है।

