केराकत स्टेशन बना अराजकतत्वों का गढ़
https://www.shirazehind.com/2016/06/blog-post_954.html?m=0
जौनपुर। केराकत रेलवे स्टेशन पर अराजकतत्वों की बढ़ती सक्रियता से यात्रियों की मुश्किलें भी बढ़ने लगी है। अंधेरा छाते ही अराजकतत्वों की सक्रियता बढ़ जाने से आसपास के दुकानदारों से लेकर यात्रियों को भी असुरक्षा का भय सताने लगता है। जौनपुर-औड़िहार रेल मार्ग पर स्थित केराकत रेलवे स्टेशन क्षेत्र के लोगों के लिए महत्वपूर्ण स्टेशन है जब से वाराणसी सहित गाजीपुर के लिए पैंसेजर गाडियों का चलना प्रारंभ हुआ है । इसी प्रकार गोदिंया आदि गाडियों का यहां ठहराव होने से यात्रियों की भी भीड़ बढ़ने लगी है। यात्रियों की भीड़ बढ़ने के साथ यहां जेबकतरों और अराजकतत्वों का भी जमावड़ा लगने लगा है जो मौका देख यात्रियों से लूटपाट करने के साथ उनका सामान आदि लेकर चलते बनते है। रात्रि के समय यहां धुप्प अंधेरा छा जाने पर इनका आतंक कुछ ज्यादा ही बढ़ जाता है। जिससे यात्रियों में असुरक्षा का भाव बना रहता है।