11 को देशव्यापी हड़ताल का समर्थन व 14 को धरना देंगे शिक्षक

 जौनपुर। उत्तर प्रदेश कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति की बैठक जिलाध्यक्ष अरविन्द शुक्ल की अध्यक्षता में कचहरी स्थित कैम्प कार्यालय पर हुई जहां श्री शुक्ल ने बताया कि शिक्षक-कर्मचारी पुरानी पेंशन की बहाली, 4600 ग्रेड पे पर न्यूनतम वेतनमान 17140 एवं सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट से आक्रोशित हैं। इस काले वेतन आयोग की सिफारिश का विरोध सड़क से लेकर सदन तक किया जायेगा। इसी क्रम में समिति के जिला संयोजक संतोष सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करके जहां अपने कर्मचारियों को तोहफा देने का दावा कर रही है, वहीं शिक्षक-कर्मचारी अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं। इस दौरान बताया गया कि 11 जुलाई से केन्द्रीय कर्मचारियों द्वारा आयोजित देशव्यापी हड़ताल को पूर्ण समर्थन देने के लिये शिक्षक एवं कर्मचारी काली पट्टी बांधकर कार्य करेंगे। 14 जुलाई को जिला मुख्यालय पर धरना देकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपेंगे। बैठक में अनिल उपाध्याय, रमाशंकर पाठक, शंकराचार्य तिवारी, डा. ईश्वर लाल यादव, रविचन्द्र यादव, लाल साहब यादव, वीरेन्द्र प्रताप, रामदुलार यादव, संजीव सिंह, मो. शाहिद नईम, महेन्द्र श्रीवास्तव, मनोज यादव, शैलेन्द्र पाल के अलावा अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

Related

news 817059054364727933

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item