भदोही । जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु की अध्यक्षता में
जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा (11 जूलाई से 24 जूलाई) के सम्बन्ध में कलेक्टेªट
के सभागार में बैठक आयोजित की गयी। इस क्रम में उन्होने कहा कि 11 जूलाई को
विश्व जनंसख्या दिवस मनाया जायेगा। उन्होने कहा कि परिवार कल्याण
कार्यक्रम की उपलब्धिया कार्यभार के सापेक्ष कम है। इस वर्ष जनसंख्या
स्थिरता के सम्बन्ध में जागरूकता बढ़ाने के लिए भारत सरकार द्वारा
जिम्मेदारी निभाओ प्लान बनाओं ‘‘थीम दिया गया है’’ जिसका मुख्य उपदेश
जनसाधारण को सिमित परिवार के बारे में जागरूक बनाने के साथ-साथ परिवार
कल्याण कार्यक्रम को गति प्रदान करना भी। जिलाधिकारी ने मुख्य
चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया है, कि जनपद स्तर/ब्लाक स्तर पर पखवाड़ा
मनाये जाने, के लिए आयोजन किये जाय। इसमें स्थानीय जन प्रतिनिधियों की भी
भागीदारी के लिए आमत्रित किये जाय। उन्होने कहा कि जनपद स्तर पर 18 जूलाई
को महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय ज्ञानपुर में जिम्मेदारी निभाओ प्लान
बनाओं विषयक संगोष्ठि/स्वास्थ्य मेला आयोजित की जाय। इसमें पखवाड़ा का
उद्देश्य/परिवार कल्याण कार्यक्रमों की उपलब्धि पर चर्चा की जाय। उन्होने
यह भी कहा कि किसी प्रकार ब्लाकवार कार्यक्रम आयोजित किये जाय, जिलाधिकारी
ने कहा कि 11 जूलाई से 24 जूलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मनाये जाने के
सम्बन्ध में स्वास्थ्य विभाग के समस्त चिकित्साधिकारियों/कर्मियों के आलावा
आशायें, ए0एन0एम0, की प्रमुख भूमिका होगी। यह भी कहे कि इसके अतिरिक्त
जिन-जिन विभागो के अधिकारी/कर्मचारी लगाये गये है वे अपने दायित्वों को
निष्ठा/ईमानदारी पूर्वक निभातेे हुए। पखवाडा अभियान को शत्-प्रतिशत अहम
भूमिका निभाये। जिलाधिकारी ने सी0एम0ओ0 को निर्देश दिया है कि अधिक से अधिक
लोगो को अभियान को शत्-प्रतिशत सफलता एवं जागरूकता के लिए विद्यालयो में
पम्पलेट वितरण किये जाय, एवं सार्वजनिक प्रमुख स्थलों पर पोस्टर लगाये जाय।
उन्होने कहा कि पखवाड़ा अभियान में लगाये गये अधिकारियों/कर्मचारियों को
हिदायत दी है कि कार्यकम्र को सफलता में अपने-अपने दायित्वो के निर्वहन में
लापरवाही/शिथिलता बरतने वाले ऐसे अधिकारियों/कर्मचारियों के कार्यशैली को
गम्भीरता से लेते हुए कठोर कार्यवाही की जायेगी।
इस अवसर पर मु0चि0अ0 डा0डी0के0सोनकर, पी0डी0 संन्त लाल,
डी0पी0आर0ओ0 राम आसरे दूबे, डी0पी0ओ0, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्साधिकारी व
सम्बन्धित विभागो के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें