Page

Pages

शनिवार, 9 जुलाई 2016

भदोही : खड़ी ट्रक में भीडी दूसरी ट्रक फतेहपुर निवासी चालक की मौत

  भदोही । जिले के  गोपीगंज थाना क्षेत्र के अमवा के पास खड़ी ट्रक में पीछे से आ रहीं दूसरी तेज रफ्तार ट्रक भीड़ जाने से चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई मौके पर पहुंची पुलिस काफी मशक्कत के बाद ट्रक में फंसे शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 
जानकारी के अनुसार बीती रात इलाहाबाद से वाराणसी की तरफ जा रही ट्रक संख्या (यूपी - 78 बीटी  5592 ) सूखी धनिया लादकर जा रही थी अमवा के पास पटरी पर पहले से खड़ी ट्रक में पीछे से जा भिडी जिसमे कल्याणपुर फतेहपुर निवासी चालक सुखराम 40 वर्ष पुत्र सहदेव बुरी तरह से फसा रहा सूचना पर पहुंची पुलिस क्रेन से ट्रक के बॉडी को खींच कर काफी मशक्कत के बाद चालक के शव को बाहर निकाल पाई वही पहले से खड़ी ट्रक तेज रफ्तार धक्के से राजमार्ग के बीच बने डिवाइडर पर चढ़ गई।कयास लगाया जा रहा है की चालक को झपकी लग गयी होगी ट्रक पर सिर्फ चालक ही था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें