जौनपुर। मछलीशहर लोकसभा सांसद रामचरित्र निषाद ने कहा कि आज़ादी के बाद से
पहली बार मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र का विकास प्रारम्भ हुआ है जो अब रुकने
वाला नहीं है। मोदी सरकार सबके हितों व उत्थान के लिए दृढ़ संकल्पित है। अथक
प्रयास से मछलीशहर से जंघई तक नई रेल लाइन बिछाने के लिए सर्वे का काम
शनिवार से शुरू कर दिया गया है। मछलीशहर जो आज़ादी के बाद से अब तक रेलवे
जैसी सुविधा से वंचित था ऐसे क्षेत्र को रेलवे के नक्शे में जोड़ने के लिए
क्षेत्र की जनता की रेल मंत्री सुरेश प्रभु, रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा और सांसद को बधाई दे रही है।
गौरतलब हो कि सांसद के प्रयास से मछलीशहर से जंघई तक बिछाई
जाने वाली नई रेल लाइन के लिए शनिवार को रेलवे के अभियंताओं की टीम ने
सर्वे किया। सांसद ने बताया कि वह रेल लाइन बिछाने के कार्य का शुभारम्भ 15
जुलाई को मछलीशहर में नारियल फोड़कर करेंगे। मछलीशहर से जंघई तक रेल लाइन
बिछाने के लिए रेल विभाग ने लगभग सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं। शुभारम्भ
के लिए 15 जुलाई की तिथि प्रस्तावित है। इसी के चलते रेलवे के इंजीनियर
दिनेश सिंह अपनी टीम के साथ जौनपुर जाकर सर्वे किया। मीरगंज क्षेत्र के
भदेवरा, चौकीखुर्द, कठार, अटारी, बामी, धरौरा समेत दर्जनभर गांवों में
इंजीनियरों की टीम पहुंचकर जिधर से रेल पटरी बिछानी है का सर्वे कर लिया
है। इस दौरान संतोष बिंद, गोविंद तिवारी, सुरेश सिंह राना, ब्रह्मदेव मौर्य
समेत कई लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें