मनमानी से बाज नहीं आ रहे थानाध्यक्ष
https://www.shirazehind.com/2016/07/blog-post_32.html?m=0
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक भले ही थानाध्यक्षों की लगाम कसने का प्रयास कर रहे है तथा जफराबाद और जलालपुर थानाध्यक्ष को लापरवाही में हटाया गया लेकिन अन्य थानाध्यक्ष सबक नहीं ले रहे हैं और अपनी मनमानी से बाज भी नहीं आ रहे है। तेजाब फेकने की घटना में जब रिपोर्ट दर्ज नहीं की जा रही है तो अन्य मामले वे बिना सुविधा शुल्क के सुनने को भी तैयार नहीं है। कई थाना पर मार पीट और अनेक मामलों में रिपोर्ट नहीं दर्ज हो रही है और पीड़ितों को पुलिस अधिकारियों तथा न्यायालय की शरण में जाने को विवश होना पड़ रहा है। राजनेताओं की सिफारिशों पर थाने का चार्ज पाये थानाध्यक्ष नीयम कानून को अपने जेब में रख रहे हैं जिससेतहसील दिवस और थाना दिवस पर ऐसे फरियादियों की तादात बढ़ती जा रही है। इसके बावजूद उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है।
