केराकत स्टेशन व ब्लाक को जोड़ने वाली मार्ग की दशा दयनीय

  जौनपुर। केराकत क्षेत्र के विकास का ढिंढोरा पीटने वाली प्रदेश सरकार के जनप्रतिनिधि लगता है कि अपनी आंखों पर काली पट्टी बांध लिये हैं। तभी तो उन्हें बाईपास चैराहे से लेकर केराकत रेलवे स्टेशन व केराकत विकास खण्ड मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क मार्ग दिखायी नहीं दे रही है। क्षेत्रीय लोगों के अनुसार उक्त मार्ग विगत कई वर्षों से गड्ढे के रूप में बदल है जिस पर बारिश के मौसम में घुटनों भर पानी भरा रहता है। ऐसी स्थिति में वाहन से चलना तो दूर, पैदल चलना दूभर रहताा है। रेलवे स्टेशन मार्ग की पूरी सड़क लगभग 30 वर्षों से उपेक्षित पड़ी है। इस बीच कितनी सरकारें आयीं और गयीं, फिर भी किसी जनप्रतिनिधि ने इधर नजर तक नहीं उठाकर देखा। स्टेशन मार्ग के लोग वर्षा में नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं जबकि इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों लोगों का टेªनों से आवागमन होता रहता है। फिर भी इस मार्ग पर जिला, प्रशासन व जनप्रतिनिधियों का ध्यान नहीं जा रहा है।

Related

news 6112748025235836640

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item