भाविप ने विवेकानन्द जी के निर्वाण दिवस पर आयोजित की गोष्ठी
https://www.shirazehind.com/2016/07/blog-post_39.html?m=0
जौनपुर। भारत विकास परिषद के अध्यक्ष विक्रम गुप्त की अध्यक्षता में युगपुरूष स्वामी विवेकानन्द जी के निर्वाण दिवस पर सोमवार को गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य वक्ता के रूप में प्रान्तीय सचिव शरद पटेल ने स्वामी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुये कहा कि वे भारतीय आध्यात्म, धर्म तथा संस्कार को वैश्विक स्तर पर एक स्वर्णिम पहचान दिलाने वाले युग प्रवर्तक, युवाओं के प्रेरणास्रोत, एक अद्भुत ज्ञानधारा के उद्गम तथा परिषद के आदर्शों के स्वरूप व प्रणेता थे। इसके अलावा भृगुनाथ पाठक, सत्येन्द्र अग्रहरि, अवधेश गिरि, अतुल सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। इसके पहले गोष्ठी का शुभारम्भ भारत माता व स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। तत्पश्चात् वंदेमातरम् गीत प्रस्तुत हुआ तथा समापन राष्ट्रगान से हुआ। इस अवसर पर अतुल जायसवाल, जितेन्द्र गुप्ता, डा. आरएन सिंह, अमित श्रीवास्तव, अम्बरीष सिंह, लोकेश कुमार, राजेश विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।

