जलजमाव बनेगा ईद में बाधक

  जौनपुर। रेलवे क्रासिंग जफराबाद के पास स्थित ईदगाह के पास वर्षा से हुए जल-जमाव को साफ नहीं कराया गया तो इस बार ईद की नमाज गंदे पानी के पास ही अता करनी होगी। ज्ञात हो कि ईद एवं बकरीद की नमाज प्रतिवर्ष जफराबाद रेलवे क्रासिंग के पास स्थित ईदगाह में ही अता की जाती है। इन मौकों पर नमाजियों की भारी भीड़ से ईदगाह भर जाने के कारण लोगों को सड़क एवं उनकी पटरियों पर ईद की नमाज अदा करनी पड़ती है। यह बात अलग है कि पुलिस प्रशासन द्वारा ईद की नमाज अदा होने तक वाहनों एवं राहगीरों का आवागमन पूर्ण रूप से बन्द करा दिया जाता है। पिछले वर्ष नगर पंचायत की अध्यक्ष रेखा बरनवाल द्वारा अपना क्षेत्र न होने के बावजूद नमाजियों को जल-जमाव से होने वाली परेशानी को ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत द्वारा ईट के टुकड़े एवं राबिश डलवाकर ईद के पूर्व ही जल का जमाव खत्म करवा दिया गया था, परन्तु इस बार दो दिन ही ईद का पर्व आने को  है परन्तु अभी तक जल जमाव खत्म कराने की कोई व्यवस्था नहीं की गई। लोगों ने ग्राम प्रधान से ईदगाह के पास  जल-जमाव को ईद के पूर्व ही खत्म कराने की मांग की है।

Related

news 6837695059800122351

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item