Page

Pages

सोमवार, 4 जुलाई 2016

जन्नत से आया था हसन व हुसैन का ईद का कपड़ा : मौलाना मनाजिर

जौनपुर। कदम रसूल छोटी लाइन इमामबाड़े में पंजतनी कमेटी छोटी लाइन के तत्वावधान में रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया जिसमें सभी धर्म के लोगों ने शामिल होकर साम्प्रदायिक सौहार्द की मिशाल पेश किया। इसके पूर्व आयोजित मजलिस को खेताब करते हुए मौलाना मनाजिर हसनैन ने कहा कि माहे रमजान का महीना हम लोग से जुदा होने वाला है और ईद करीब है। ईद अल्लाह का वो तोहफा है जो 30 दिन रोजा रखने के बाद रोजेदारों को मिला है। इसकी अहमियत इस बात से लगायी जा सकती है कि हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हसन व हुसैन का ईद का कपड़ा खुद खुदा वंदे करीम ने जन्नत से बनवाकर जिबरिल के हाथों दुनिया में भेजा था। इस मौके पर पूर्व सभासद शाहिद मेंहदी, फैसल हसन तबरेज, कैफी रिजवी, आजम जैदी, एजाज हसनैन, शमशीर हसन, तौकीर हसन, सकीना बाजी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें