जौनपुर। उपजिलाधिकारी बदलापुर के न्यायालय में एक वादकारी की जेब कट गयी। जेब कतरे ने सात हजार रूपया पार कर दिया। बताते हैं कि सिगरामऊ थाना क्षेत्र के रजनीपुर गांव निवासी अवनीश पाण्डेय उर्फ गुड्डू पुत्र लालता प्रसाद की सोमवार को उपजिलाधिकारी बदलापुर ममता मालवीय के न्यायालय में मुकदमें की बहस लगी हुई थी और वह न्यायालय में मौजूद था कि इसी दौरान उसके जेब से सात हजार रूपये पार कर दिया गया। जब उसे रूपये की जरूरत पड़ी तो उसके होश उड़ गये और पुलिस को सूचना दी गयी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें