जलादोहन के विरोध में हस्ताक्षर अभियान

 जौनपुर । सीडा औद्योगिक क्षेत्र मंे किये जा रहे अधाधुन्ध जलादोहन के बिरोध मे शुक्रवार को आप पार्टी के कार्यकर्ताओ ने बिधान सभा प्रभारी कमलाशंकर यादव के नेतृत्व मे जुलूस निकाल हस्ताक्षर अभियान चलाया । प्रभारी ने बताया कि सीडा मे स्थापित दर्जनो फैक्ट्रियो तथा आर ओ के नाम पर पानी बेचने वालो द्वारा भीषण जला दोहन किये जाने से सीडा के आसपास के दर्जनो गावो मे पेयजल की समस्या बिकराल रूप धारण कर लिया है द्यछः नंबर के नल जहां पानी देने की बजाय सांस सांय करने लगे वही इण्डिया मार्का २ हैण्डपंप भी गन्दा पानी देने लगे है । जिसे ले कर पार्टी कार्यकर्ताओ ने जिला प्रशासन को मांग पत्र दे कर कार्यवाही की मांग किया था । अब हस्ताक्षर अभियान चलाया गया है । इस मौके पर राम सूरत पटेल ,जगदीश पाल अनिल साहू ,राज कुमार पटेल , चन्द्रमणि तिवारी, शिव नाथ पटेल, प्रभाशंकर दूब,े नंदलाल आदि उपस्थित रहे ।

Related

news 5381516859186256008

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item